बिजलीकर्मियों के कार्य बहिष्कार के कारण अंबेडकर नगर की बिजली सप्लाई ठप – मचा हड़कंप

अंबेडकर नगर- बिजलीकर्मियों के कार्य बहिष्कार के कारण अंबेडकर नगर की बिजली सप्लाई ठप हो गई। जब वीवीआईपी का यह हाल है तो आमजन का क्या हाल होगा इसका अंदाजा लगाए जा सकता है।बिजली गुल होते ही आम जनमानस में हड़कंप मच गया बिजली आपूर्ति सुचारू रूप से संचालित किए जाने के लिए फोन उपकेंद्र से लेकर अधिकारियों तक आने लगे। लेकिन बिजली अभियंताओं ने कार्य बहिष्कार का हवाला देकर बिजली फाल्ट ठीक करने से मना कर दिया। अब ऐसे में अगर सरकार बिजली विभाग कर्मचारियों की मांग को जल्द स्वीकार करते हुए नहीं मानती है तो वीवीआइपी से लेकर आम जनमानस तक के बुरे हाल बिजली के संकट को लेकर देखने का संकेत मिलता नजर आ रहा है।

रिपोर्ट-पवन कुमार चौरसिया
ब्यूरो अयोध्या मंडल।