योगी सरकार में खाकी की पत्नी नहीं सुरक्षित कोतवाली में तैनात पुलिसकर्मी की पत्नी के साथ दबंगों ने किया छेड़छाड़

उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्म भूमि)महराजगंज रायबरेली। कोतवाली में तैनात सिपाही की पत्नी के साथ हुई छेड़छाड़ का विरोध करने पर दबंगों ने सिपाही से किया मारपीट घायल सिपाही का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है इलाज। बताते चलें आज के समय में खाकी भी नहीं सुरक्षित है महराजगंज कोतवाली में तैनात सिपाही की पत्नी से लगातार गांव के ही दबंग छेड़छाड़ कर रहे थे सिपाही की पत्नी के साथ करते थे छेड़-छाड़


जब पत्नी ने आपबीती अपने पति से बताया जिसका विरोध करना सिपाही मोनू को भारी पड़ गया और दबंगों ने महिला के पति सिपाही मोनू की जमकर पिटाई कर दी। सिपाही को सीएचसी महराजगंज में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है और सिपाही की पत्नी के द्वारा दी गई तहरीर पर लगभग आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वहीं महराजगंकोतवाली में तैनात है कांस्टेबलमहराजगंज कोतवाली क्षेत्र के गांधी नगर मोहल्ले में किराए के एक मकान में रह रहे महराजगंज कोतवाली में तैनात कांस्टेबल मोनू पुत्र भोले सिंह व उसकी पत्नी को मोहल्ले के रहने वाले दबंग किस्म के पंकज, शिवा, रवि, अनिल सहित एक दर्जन नामजद 10-12 अज्ञात लोगों ने उसकी पत्नी व कांस्टेबल की जमकर पिटाई कर दी। दबंगों ने सिपाही व उसकी पत्नी को पीटा
कांस्टेबल की पत्नी से कई दिनों से मोहल्ले के ही दबंग लोग लगातार छेड़छाड़ कर रहे थे जब पत्नी ने आपबीती अपने पति से बताई तो सिपाही पति ने इसका विरोध किया सभी दबंगों ने सिपाही व उसकी पत्नी की जमकर पिटाई कर दी। फिलहाल पत्नी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही गिरफ्तारी कर जेल भेजने की बात कही गई है। वहीं पत्नी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया लेकिन सवाल यह उठता है कि अगर खाकी ही नहीं सुरक्षित है तो आम जनमानस का क्या हाल होगा आप खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं। अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि पत्नी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जल्द से जल्द कार्रवाई कर आरोपियों को जेल भेजने का काम किया जाएगा। वहीं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्रीराम ने बताया घटना में शामिल सभी पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी ऐसे अपराधियों को बिल्कुल भी बख्शा नहीं जाएगा जल्द से जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

रिपोर्ट जिला क्राइम संवाददाता सत्येंद्र बहादुर सिंह रायबरेली