उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्मभूमि) जनपद महराजगंज_
पुलिस कार्यालय में बृहस्पतिवार को एडिशनल एसपी निवेश कटियार ने पुलिस कर्मियों को कोरोना गाइडलाइन व इसके बचाव के उपाय का पालन कराने की शपथ दिलायी। पुलिस कर्मियों ने एक हाथ आगे बढ़ाकर कसम खाया कि वह कोरोना गाइडलाइन का पालन करेंगे और लोगों से कराएंगे भी। कोरोना से जंग में पूरे एहतियात से अपने कर्तव्य का निर्वहन करेंगे। एसपी प्रदीप गुप्ता के निर्देश पर पुलिस कर्मी एकत्र हुए। सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सबको कतार में खड़ा कराने के बाद एडिशनल एसपी निवेश कटियार शपथ पत्र लेकर पहुंचे। सभी पुलिस कर्मियों को कोविड से बचाव के लिए शपथ दिलाया। पुलिस कर्मियों ने संकल्प लिया कि वह मास्क का अनिवार्य रूप से पालन करेंगे। ड्यूटी के दौरान दो गज की दूरी बनाकर रखूंगे। सतर्क होकर ड्यूटी करते हुए लोगों को भी कोरोना महामारी से बचाएंगे। एडिशनल एसपी निवेश कटियार ने बताया कि पुलिस कर्मी कोरोना वारियर्स के रूप मे ड्यूटी निभा रहे हैं। ऐसे में उनमें संक्रमण का खतरा अधिक है। इस शपथ ग्रहण में पुलिस कर्मियों ने संकल्प लिया है कि वह कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करेंगे!
रिपोर्ट राष्ट्रीय हेड राजेश कुमार मौर्य जनपद महाराजगंज उत्तर प्रदेश
You must be logged in to post a comment.