*चार महीने बाद भी नही सुलझ सकी मौत की गुत्थी,परिवार न्याय के लिए दर – दर रहा है भटक*

उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्म भूमि) प्रतापगढ़ तकरीबन चार माह बाद भी नही सुलझ सका छात्र के मौत की गुत्थी , पीड़ित परिवार न्याय के आस मे आज भी जिम्मेदार

आलाधिकारियों के लगा रहा है चक्कर, बावजूद इसके मामले का खुलासा कर पाने मे नाकाम साबित हो रही इलाकाई पुलिस ।बता दें कि बीते‌ उन्नीस मई को पीड़ित परिजनों ने कोतवाली मे बेटे के घर से गायब होने की         

सूचना दिया था जिसके बाद पुलिस व ग्रामीणों के खोजबीन के बाद बेटे का शव गांव के समीप झाड़ियों मे पाया गया था, मृतक छात्र के गले मे चोट के निशान पाए गए थे ,परिवार हत्या कर शव फेंके जाने का लगा रहा था आरोप, जिसकी जांच आज तक चल रही है किन्तु यह हत्या है या आत्महत्या इसी मे पुलिस उलझी है किन्तु आज तक मामले का खुलासा नही हो सका है । पीड़ित परिवार जिम्मेदार अधिकारियों से आज भी मामले के खुलासा हेतु लगा रखा है आस, बावजूद इसके नही हो पा रहा मामले मे खुलासा

रिपोर्ट राष्ट्रीय हेड राजेश कुमार मौर्य प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश ।