उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्म भूमि) राजधानी लखनऊके मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जहां एक और गरीब प्रसन्न और प्रफुल्लित है , दूसरी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैश्विक बीमारी से सभी नागरिकों को बचाया है l विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा जिन्हें गरीब के चेहरे पर खुशी अच्छी नहीं लगती , जिन्हें देश और प्रदेश की समृद्धि अच्छी नहीं लगती ,उन लोगों ने अनर्गल प्रलाप करने शुरू कर दिए lसाजिशें रचने शुरू कर दी l जब हम केंद्र सरकार की मदद से प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचा रहे थे ,तो यही लोग स्कूटर ट्रकों के नंबर देकर खड़ीयंत्र रच रहे थे ,और यह खड़यंत्र अभी भी बंद नहीं हुए lऔर देश को डुबाने में लगी हुई है प्रदेश की पार्टियां ऐसा हम होने नहीं देंगे देश और प्रदेश की जनता खुद देख रही है भारतीय जनता पार्टी की सरकार क्या कर रही है गरीब जनता खुश है आज अगर कोरोनावायरस के महामारी के चलते अगर हमारे देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी. अपनी सूझबूझ से पहुंचा रहे थे तब अन्य पार्टियां अरिहंत रच रही थी
रिपोर्ट राष्ट्रीय हेड राजेश कुमार मौर्य लखनऊ उत्तर प्रदेश
You must be logged in to post a comment.