जनहित समाज कल्याण संस्थान के नेतृत्व में पतंजलि योग समिति, स्वाभिमान भारत चैरिटेबल ट्रस्ट टांडा के तत्वावधान में शनिवार को आदर्श जनता इंटर कालेज टांडा में विशाल स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन 

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) अम्बेडकर नगर।

रक्तदान शिविर का शुभारंभ आदर्श जनता इंटर कालेज के प्रबंधक डा.लालजी पटेल के द्वारा किया गया। इस शिविर को लेकर शहर वासियों और युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिला। युवा पिछले 10 दिनों से इसकी तैयारियां कर रहे थे और घर-घर पर जाकर संकल्प पत्र भरवा रहे थे। कार्यक्रम के समापन पर कोरोना वायरस महामारी के दौरान निहस्वार्थ भाव से मास्क बनाने वाली महिलाओं व तहसील परिसर में कम्यूनिटी किचेन में नगर वासियों को भोजन वितरित कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कोरोना योद्धाओं को जनहित समाज कल्याण संस्थान के द्वारा प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं शिविर में सभी रक्तदाताओं को जूस, फल और जलपान भी कराया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला विज्ञान क्लब के समन्वयक निरंजन लाल ने किया। कार्यक्रम को व्यवस्थित रूप से संपन्न कराने में जनहित समाज कल्याण संस्था के अध्यक्ष आशीष विश्वकर्मा,सक्षम अम्बेडकर नगर संस्था के मान सिंह उर्फ मानस वर्मा, पतंजलि योग समित टांडा के अध्यक्ष सुरेश बजाज, अनुराग चौधरी , शरद किशोर, राम तीर्थ विश्वकर्मा प्रधानाचार्य आदर्श जनता इंटर कॉलेज, सुशील कुमार मौर्य पवन कुमार चौरसिया चीफ ब्यूरो (दैनिक कर्मभूमि) अयोध्या मंडल ,विमलेश विश्वकर्मा चीफ ब्यूरो (दैनिक कर्मभूमि) अम्बेडकर नगर , राज ऋषि, विकास, राजू कन्नौजिया,मो आरिफ खान (स्काउट मास्टर) बादल विश्वकर्मा बी पी स्काउट दल (स्वतंत्र) का सहयोग रहा।

रिपोर्ट-विमलेश विश्वकर्मा
अम्बेडकर नगर।