उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) अयोध्या
अयोध्या/हैदरगंज-अपरहण हुए युवक का नहीं लगा सुराग। ना युवक मिला ना अपहरणकर्ता।पुलिस की नाकामी आई सामने।36 घंटे बाद भी नहीं बरामद हुआ युवक।ग्रामीणों ने खपराडीह इंटर कॉलेज के पास तारुन रोड किया जाम। मौके पर पहुंचे भाजपा विधायक खब्बू तिवारी। विधायक के आश्वासन के बाद खुला जाम। अपहरण के मामले में पुलिस की आई लापरवाही। 27 सितंबर को युवक के पिता पर हुई थी फायरिंग। चल रहा है जमीन का विवाद। शिकायत के बाद भी पुलिस ने नहीं लिया था एक्शन। कल 9 अक्टूबर को युवक का हो गया अपहरण। गांव के ही प्रधान समेत पांच लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ है अपहरण का मुकदमा। थाना हैदरगंज के कटौना गांव का रहने वाला है युवक आशीष वर्मा।
रिपोर्ट-पवन कुमार चौरसिया ब्यूरो अयोध्या मंडल
You must be logged in to post a comment.