उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय नगर के पुरानी बाजार मोहल्ले में सन 1991 में हुये दंगे के बाद प्रशासन ने इस अति संवेदनशील मोहल्ले में स्थायी पुलिस चौकी स्थापित करायी थी जो बीते दो वर्षों से पूरी तरह बंद पड़ी है। देखभाल और मरम्मत के अभाव में भवन की भी हालत खराब हो रही है। स्थानीय भाजपाइयों ने पुलिस चौकी को पुनर्जीवित करने के लिये प्रयास प्रारंभ किया तो स्थानीय सांसद बीपी सरोज ने भी पुलिस अधीक्षक को इस संबंध मे पत्र लिखा है। भाजपा नेता गगन चौबे ने इसके लिए मुहिम चलायी तो लोग इस मुहिम से जुड़ते गये। मंडल अध्यक्ष मनोज जायसवाल, जिला मीडिया प्रभारी अनुराग सिन्हा, जयानन्द चौबे, राजेश अग्रहरि के अलावा व्यापार मंडल अध्यक्ष जीवन लाल अग्रहरि और क्षेत्रीय सभासद लाल बहादुर टंडन ने भी इसी मोहल्ले में स्थित सर्राफा बाजार की सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस चौकी की उपयोगिता को ध्यान में रखते हुये इसे तत्काल वापस सक्रिय करने की मांग किया है।
अभिषेक शुक्ला उत्तर प्रदेश सम्पादक
You must be logged in to post a comment.