विश्वविद्यालय के शिक्षक की फासी पर लटकती मिली लाश, मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वाचंल विश्व विद्यालय के मैथ के शिक्षक ने विश्वविद्यालय परिसर में स्थित उनके आवास फासी पर लटकती लाश पाये जाने से सनसनी फैल गयी है। यह खबर मिलते ही पूरे विश्वविद्यालय परिसर में हड़कम्प मच गया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेने के बाद जांच पड़ताल में जुट गयी है। मिली जानकारी के अनुसार वीर बहादुर सिंह पूर्वाचंल विश्व विद्यालय के मैथ के शिक्षक आदित्य मणि मिश्रा मूल रूप से रायबरेली की निवासी थे उनकी नियुक्ति पिछले फरवरी माह में हुआ था। वे विश्वविद्यालय परिसर स्थित संगम शिक्षक आवासीय परिसर ब्लाक सी में अकेले रहते थे। आज उनका शव उन्ही के आवास में पंखे के सहारे लटकता पाया गया।