2 कुंतल से अधिक गाजे के साथ 6 लोग गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) अंबेडकर नगर

केदार नगर, अम्बेडकरनगर, 13 अक्टूबर। इब्राहिमपुर थानाध्यक्ष व स्वाट टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। स्वाट टीम ने इब्राहिमपुर पुलिस की मदद से लगभग दो कुंतल 87 किलो 530 ग्राम गांजा पकड़ा है। टीम ने इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के मीरानपुर से एक ट्रक और एक चार पहिया वाहन ( स्कॉर्पियो ) उस समय पकड़ा जिस वक्त ट्रक से गांजा उतार कर चार पहिया वाहन में रखा जा रहा था। पुलिस ने गांजे और वाहन के साथ राम जनम यादव पुत्र दयाराम यादव निवासी भोपतपुर कोडरहा थाना राजे सुल्तानपुर जनपद अम्बेडकरनगर, चौधरी साहू पुत्र लम्बोदर साहू निवासी कालू पोढा थाना जम्मन किरा जनपद सम्मलपुर,देवेन्द्र किसान पुत्र गुलबदन किसान निवासी कतर केला थाना कुचिंडा जनपद सम्मलपुर उड़ीसा, गौतम महतो पुत्र पुरुखित महतो निवासी हेल वाटरी थाना कोटशिला जनपद पुरुलिया पश्चिमबंगाल,रंजीत कुमार मांझी पुत्र स्व. राम प्रीत मांझी निवासी गरखा रायपुरा थाना भेलदी,सुदामा राय पुत्र टुन्ना राय निवासी दहियावां थाना टाउन जनपद छपरा बिहार को गिरफ्तार किया है जिनके उपर एन. डी.पी. एस. एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कर जेल भेज दिया गया । इस मिशन को पूरा करने में थानाध्यक्ष ने अपने काबिलियत का बेजोड़ परिचय दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस कप्तान के आदेश अनुसार विशेष अभियान चला कर गांजे के तस्करो को माल सहित पकड़ा गया है। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

रिपोर्ट विमलेश विश्वकर्मा अंबेडकरनगर