सीएचसी पर ही मरीजों को गंभीरता से मिले समुचित उपचार : डॉ. खंडेलवाल

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) सीएचसी पर ही मरीजों को गहनता से मिले समुचित उपचार बारां छीपाबड़ौद संयुक्त निदेशक ने हरनावदा शाहजी सीएचसी का सघन निरीक्षण कर दिए निर्देश

बारां. जिले के हरनावदाशाहजी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का रविवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग कोटा जोन के संयुक्त निदेशक डॉ. सतीश खंडेलवाल ने सघन निरीक्षण किया। सी एम एच ओ डॉ. संपतराज नागर ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश हैं पीएचसी और सीएचसी पहुंचने वाले मरीजों को समुचित उपचार दिया जाए। इसी को लेकर अधिकारियों की ओर से लगातार पीएचसी और सीएचसी कर व्यवस्थाओं का सघन निरीक्षण किया जा रहा है। सरकार की मंशा के अनुरूप आमजन को राहत देने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से मॉनिटरिंग कड़ी की गई है। रविवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग कोटा जोन के संयुक्त निदेशक डॉ. सतीश खंडेलवाल ने हरनावदाशाहजी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुचकर कर सघन निरीक्षण किया है। उन्होंने निर्देश दिए कि अस्पताल परिसर को स्वच्छ रखे, मरीजों को निःशुल्क दवाइयां और निशुल्क जांच योजना का पूरा लाभ मिले। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा कोटा जोन सयुक्त निदेशक डॉ. खंडेलवाल जिले की सीएचसी हरनावदाशाहजी का निरीक्षण किया। संयुक्त निदेशक डॉ. सतीश खंडेलवाल ने यहां उपलब्ध स्टाफ, अस्पताल परिसर में सफाई इंतजाम, लेबर रूम, दवा काउंटर, जांच केंद्र दवाइयों की उपलब्धता को लेकर प्रभारी, डॉक्टर व स्टाफ से जानकारी ली। कोरोना संक्रमण के समय लोगों को उनके घर, गांव के पास ही पीएचसी, सीएचसी स्तर पर समुचित उपचार मिल सके। सरकार की ओर से निशुल्क जांच योजना, निशुल्क दवा योजना से सभी लाभांवित हो सके। अस्पताल पहुंचने वाले प्रत्येक मरीज के उपचार को लेकर गंभीरता बरती जाए। बच्चों, बुजुर्गों, गर्भवती, महिला, दिव्यांग आदि का विशेष ध्यान रखा जाए। सभी को सरकार की मंशा के अनुरुप पूरा उपचार दिया जाए। किसी भी स्तर पर लापरवाही मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान चिकित्सा प्रभारी डॉ. दीपेश तिवारी, दक्षता मेंटर ब्रह्मदेव शर्मा और स्टाफ मौजूद था।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद