मेघवाल परिषद बारां तहसील कार्यकारिणी बनाई कास्ट के साथ राष्ट्र कार्य मे भी भागीदार बने केसरी

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद मेघवाल समाज को कास्ट के साथ साथ राष्ट्र कार्यो में भी अपनी भागीदारी निभाना चाहिये साथ ही मृत्युभोज नशा दहेज प्रथा,बाल विवाह सहित कुरुतियो को त्यागकर शिक्षा व सामाजिक एकता पर ध्यान देने की वर्तमान में सख्त जरूरत है।उक्त विचार राष्ट्रीय मेघवाल परिषद की बारां तहसील द्वारा मनिहारा धाम पर आयोजित बैठक में परिषद संस्थापक प्रदेशाध्यक्ष नन्दलाल केसरी ने मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किये अध्यक्षीय उदबोधन में प्रदेश कोषाध्यक्ष अरविंद मेघवाल ने तहसील से 500 सदस्य बनाने की योजना पर विस्तार से जानकारी दी गई मुख्य वक्ता के रुप में प्रदेश शिक्षा प्रभारी धर्मेंद्र मेघवाल ने सरकारी के साथ निजी क्षेत्रों में भी स्वरोजगार पर जोर दिया बारां जिलाध्यक्ष धनराज उमरचिया ओर महामंत्री रामेश्वर मेघवाल ने बताया कि बैठक में बारां तहसील कार्यकारिणी का गठन किया जिसमें अध्यक्ष नाथूलाल मेघवाल कवि,महामंत्री हंसराज मेघवाल वरिष्ठ अध्यापक कोषाध्यक्ष घनश्याम मेघवाल कम्पाउंडर वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेन्द्र मेघवाल टेक्नीशियन उपाध्यक्ष विनोद मेघवाल माथना, निक्कू मेघवाल, व्यापार प्रभारी सुरेश मेघवाल को बनाया गया नवनिर्वाचित कार्य कारिणी का तिलक अक्षत माला पहनाकर भव्य स्वागत सम्मान किया गया अतिथियों का भव्य स्वागत जिला सलाहकार हंसराज मेघवाल व्याख्याता जिला उपाध्यक्ष सूरजमल मेघवाल कवि,सत्येंद्र मेघवाल पंचायत सहायक द्वारा करके विचार व्यक्त किये गये।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां