राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां- मांगरोल उपखंड क्षेत्र के ईश्वरपुरा से बारां ब्लड बैंक में जाकर 5 रक्तदाताओ ने किया जरूरतमंद के लिए रक्तदान कोरोना काल में बारां ब्लड बैंक में चल रही रक्त की कमी को देखते हुए हाड़ोती ब्लड डोनर सोसायटी टीम ईश्वरपुरा के पांच रक्तदाताओ ने ब्लड बैंक वाला पहुंचकर रक्तदान किया। मांगरोल ब्लॉक के कोऑर्डिनेटर पुरुषोत्तम मेहरा और महावीर सुमन ने बताया कि इन दिनों ब्लड बैंक में रक्त की भारी कमी चल रही है कुछ विशेष ग्रुप शॉट चल रहे हैं इसी को देखते हुए टीम ईश्वरपुरा के पांच रक्तदाताओं ने बारां ब्लड बैंक में पहुंचकर जरूरतमंद के लिए रक्तदान किया। ईश्वरपुरा के गोविंद गौतम, रणवीर नागर, देवेंद्र नागर, मांगीलाल सुमन, संतोष सुमन (जलवाड़ा) द्वारा रक्तदान किया गया। टीम ईश्वरपूरा द्वारा पूरे कोरोना काल मैं रक्तदाताओं से रक्तदान करवाकर जरूरतमंदों की मदद की गई। वहीं ब्लड बैंक में 2 मिनी कैंप भी आयोजित किए गए। वही सहरिया आदिवासियों में रक्तदान के प्रति जागरूकता ला रहे हाडोती ब्लड डोनर सोसाइटी के रक्त प्रेरक बृजेश सेहरिया द्वारा भी आशीष सहरिया व चेतना लोधी के लिए रक्त दाताओं को बुलाकर रक्तदान करवाया। ब्लड बैंक प्रभारी डॉ बिहारी लाल मीणा ने बताया कि इन दिनों रक्त की भारी कमी चल रही है जबकि इमरजेंसी कैस ज्यादा आ रहे हैं रक्त की कमी को देखते हुए रक्तदान से जुडी सोसायटी से रक्तदान शिविर लगाने की अपील की गई है।
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां
You must be logged in to post a comment.