राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) छबड़ा, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता सम्मेलन सोमवार को विद्या भारती विद्यालय आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय छबड़ा में उत्साह पूर्वक संपन्न हुआ जिसमे छबड़ा-छीपाबड़ौद के छात्र कार्यकर्ताओं ने भाग लिया
नगर मन्त्री नवनीत धाकड़ बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परिषद के प्रांत संघठन मन्त्री हरीश शर्मा एवं साथ ही विभाग संघठन मन्त्री देवानंद त्यागी उपस्थित रहे जिला संयोजक जितेंद्र लोधा ने बताया कि कार्यक्रम में क्षेत्र के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने भाग लिया जिसमे श्री अमरचंद महाविद्यालय राजकीय महाविद्यालय, श्री प्रेमसिंह सिंघवी महाविद्यालय के छात्र उपस्थित रहे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरीश ने बताया कि एक युवा का राष्ट्र पुनः निर्माण में क्या योगदान होना चाहिए तथा त्यागी जी ने परिषद की ऐतिहासिक पृष्टभूमि पर प्रकाश डाला कार्यक्रम के समापन में तीनो महाविद्यालय की कार्य कारिणीयो की घोषणा हुई जिसमे छबड़ा स्वपोषित महाविद्यालय से अध्यक्ष दीपक मीणा एवं महासचिव सक्षम कपूर को नियुक्त किया गया साथ ही उपाध्यक्ष पवन गाडरी,संन्नी सहरिया,रामेश्वर अहीर,संदीप नागर, योगेश नामदेव,एवं सचिव दीपक कुशवाहा, दीपक मालव हेमन्त सहरिया,मनोज साहू,मनीष शर्मा,राकेश अहीर मीडिया संयोजक मयंक गौत्तम को बनाया गया इसी तरह राजकीय महाविद्यालय में अध्यक्ष राकेश लोधा ओर महासचिव पवन साहू को बनाया गया उपाध्यक्ष विनोद लोधा, मनीष मीणा,लेखराज लोधा,मनोज गुर्जर,नरोत्तम कुमावत एवं सचिव रामकृष्ण अहीर,जयसिंह लोधा को बनाया गया श्री प्रेम सिंह सिंघवी महाविद्यालय से महा सचिव संदीप मीणा को बनाया गया उपाध्यक्ष आनंद मीना, राहुल मीणा,विनोद कुशवाह,अमित मीणा, रविंद मीना सचिव महेश भील,सुरेंद्र गुर्जर,प्रदीप मालव,हेमंत मीणा शुभम पंकज को बनाया गया।अंत मे विभाग सह संयोजक मनोज राठौड़ एवं प्रान्त सह मंत्री गोविंद यदुवंशी सहित सभी कार्यकर्ताओं ने नवीन दायित्ववान कार्यकर्ताओं को बधाई ही तथा जिला संयोजक जितेंद्र लोधा में सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर परिषद के पूर्व विभाग संयोजक रोहित नागर बापचा नगर मन्त्री जगदीश अहीर, छीपाबडौद नगर मन्त्री हरिओम मालव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां
You must be logged in to post a comment.