उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) अंबेडकर नगर।
शिक्षा क्षेत्र बसखारी के प्राथमिक विद्यालय रामपुर बेनीपुर में अध्ययनरत 134 बालक- बालिकाओं को नि:शुल्क विद्यालय वेश का वितरण किया गया । सर्वप्रथम विद्यालय में महिला सशक्तिकरण के संबंध में श्रीमती सोनी देवी की अध्यक्षता में विस्तार से चर्चा की गई।संचालन प्रधानाध्यापक दिनेश नारायण सिंह ने किया। बालिकाओं को उनके अधिकारों के बारे में बताया गया ,”उन्हें गुड टच और बैड टच “के बारे में बताते हुए आवश्यकता पड़ने पर अभिभावकों को और परिवार के अन्य सदस्यों को बताने के लिए कहा गया। इसके पश्चात विद्यालय में अध्ययनरत 134 बालक- बालिकाओं को विद्यालय प्रबंध समिति की अध्यक्षा श्रीमती सोनी देवी द्वारा नि:शुल्क विद्यालय वेश प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष गंगेश कुमार पासी, सदस्य रंजना देवी,अंबिका प्रसाद और विद्यालय के सहायक अध्यापक आनंद कुमार ,मोनिका यादव शिक्षामित्र शांति देवी और कुसुम लता देवी सहित बच्चों की माताएं भी उपस्थित रहीं। वेश वितरण के पश्चात सभी बच्चों को और उनके अभिभावकों को पठन-पाठन के संबंध में सुझाव दिए गए तथा कोरोना वायरस और संक्रामक रोगों से बचाव के भी बारे में बताया गया ।
प्रधानाध्यापक दिनेश नारायण सिंह ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया।
रिपोर्ट-विमलेश विश्वकर्मा अंबेडकर नगर
You must be logged in to post a comment.