उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर
जौनपुर।माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के मंशानुरूप पूरे प्रदेश में चल रहे महिला सुरक्षा अभियान के तहत कुटीर पी जी कॉलेज चक्के में मिशन शक्ति प्रोग्राम की शुरूआत हुई । यह महिला सुरक्षा एवं सम्मान महाभियान कार्यक्रम महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ,रोवर्स रेंजर्स और शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा गैर शैक्षणिक कार्यक्रम के तहत संचालित किया गया है, जिसके अन्तर्गत सात दिवसीय कराटे प्रशिक्षण का आयोजन किया गया । इस सात दिवसीय कराटे कैंप में छात्राओं की प्रशिक्षण हेतु, दो योग्य महिला कराटे प्रशिक्षक श्रद्धा दीक्षित और रोमी कुमारी के प्रशिक्षण में छात्राओं को कराटे का प्रशिक्षण दिया जा रहा है । प्रशिक्षण कैंप को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य मेंजर डॉक्टर रमेश मणि त्रिपाठी जी ने कहा कि वर्तमान समय में महिला सुरक्षा एक गंभीर विषय है जिस के निमित्त महाविद्यालय की छात्राओं को समुचित सुरक्षा हेतु स्व रक्षण तकनीक सीखनी चाहिए । उक्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर श्रीनिवास तिवारी ने कहा कि महिलाओं एवं बच्चियों द्वारा सीखा गया प्रशिक्षण उन्हे आत्म बल प्रदान करेगा ।
कराटे प्रशिक्षण कार्यक्रम के समन्वयक डॉ राघवेन्द्र पांडेय जी ने कहा कि हमारे प्रदेश की बेटियों में आत्मसम्मान भरा पड़ा है केवल उन्हे उचित मार्गदर्शन और प्रशिक्षण द्वारा निखारना है जिससे बेटियां अपने आप को सुरक्षित महसूस करें । उक्त कार्यक्रम की संयोजक पूनम सिंह जी रही । कार्यक्रम में शिरकत करते हुए महाविद्यालय के शिक्षक और पत्रकार पंकज कुमार मिश्रा जी ने कहा कि वर्तमान समय के परिप्रेक्ष्य में महिला सशक्तीकरण आवश्यक विषयवस्तु है, जिसमें महिलाओं और बेटियों को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए । बेटियों को मजबूत बनाने से उनमें असुरक्षा का भाव खत्म होगा और वो समाज को सही दिशा में आगे ले जाने हेतु तत्पर होंगी। कार्यक्रम में डॉ अनुज शुक्ला , श्री कृष्ण प्रताप दूबे ,शालिनी दूबे और अनु श्री ने भी भाग लिया और छात्राओं को प्रोत्साहित किया ।
अभिषेक शुक्ला उत्तर प्रदेश सम्पादक
You must be logged in to post a comment.