इंस्पायर योजना के तहत उच्च शिक्षा के लिए टीपीएस के दो छात्र स्कॉलरशिप हेतु चयनित

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्म भूमि) अयोध्या

मुबारकगंज अयोध्या कक्षा 12 में टॉप करने वाले एक प्रतिशत छात्रों को इंस्पायर योजना के तहत उच्च शिक्षा हेतु दिए जाने वाले स्कॉलरशिप (एसएचइ) में तेजपाल स्मारक इंटर कॉलेज के दो छात्रों को चुना गया है।
टीपीएस इंटर कॉलेज, मीसा के प्रधानाचार्या कंचन सिंह ने बताया कि हमारे विद्यालय के कक्षा 12 के छात्र राजा भावेश तथा छात्रा गीतांजलि वर्मा को इंस्पायर योजना के तहत विज्ञान वर्ग से उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए 80,000 रुपये प्रतिवर्ष स्कॉलरशिप के लिए चुना गया है। यह राशि विज्ञान वर्ग से उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों को 5 वर्ष तक दी जाती है।

इस योजना में केवल उन्हीं छात्रों को स्कॉलरशिप दी जाती है जिन्होंने कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में टॉप एक प्रतिशत में जगह बना ली है तथा वे अपनी आगे की पढ़ाई विज्ञान वर्ग से करना चाहते हों। इस स्कॉलरशिप के अंतर्गत भारत सरकार
पांच साल तक 60,000 रुपये प्रति वर्ष की दर से उच्च शिक्षा हेतु तथा 20,000 रुपये प्रति वर्ष समर इंटर्नशिप के लिए उपलब्ध कराती है।
इसके लिए बारहवीं कक्षा 390 अंक से अधिक प्राप्त कर चुके छात्रों को इस योजना का लाभ मिलेगा।

रिपोर्ट- पवन कुमार चौरसिया ब्यूरो अयोध्या मंडल