उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्म भूमि)उन्नाव,थाना आसीवन क्षेत्र के ग्राम जूरुल्ला नगर के निवासी वीरेंद्र कुमार पुत्र स्वर्गीय किशनू ने अपनी पत्नी की नाक काट ली वीरेंद्र कुमार एक आपराधिक किस्म का व्यक्ति है वह आए दिन झगड़े बवाल करने के लिए आमादा रहता है जिसको आज चौकी प्रभारी रसूलाबाद हसमत अली ने गिरफ्तार किया अपराधी वीरेंद्र कुमार पुत्र स्वर्गीय किशनू पर कई संगीन धाराएं साथ जेल भेजा गया धाराएं326,323,504 आईपीसी क्राइम संख्या 342/20 के तहत वीरेंद्र कुमार को उन्नाव जेल भेजा गया।
रिपोर्ट राष्ट्रीय हेड राजेश कुमार मौर्य उन्नाव उत्तर प्रदेश
You must be logged in to post a comment.