उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्म भूमि)अमेठी: शुकुल बाजार विकास क्षेत्र के अन्तर्गत जैनबगंज बाजार में रविवार को समाजवादी पार्टी से गौरीगंज विधायक राकेश प्रताप सिंह द्वारा कनक जच्चा बच्चा केन्द्र का उद्घाटन किया गयाबाजार शुकुल से रानीगंज रोड पर मध्य में जैनबगंज स्थित परवेज पुर लिंक मार्ग पर कनक जच्चा बच्चा सेन्टर लोगों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए स्थापित किया गया है स्त्री रोग विशेषज्ञ डा0दिव्या श्रीवास्तव ने बताया कि लोगों को जगदीशपुर इन्हौना,आदि दूर तक जाना पडता था समय से प्रसव उपचार के अभाव में जच्चा बच्चा दोनों की क्षति हो जाती थी विशेष रूप से ग्रामीणो की समस्या को दृष्टिगत रखते हुए जैनबगंज में सेन्टर को स्थापित किया गया है विधायक राकेश प्रताप सिंह को सेन्टर की व्यवस्था का हवाला देते हुए बताया कि अभी हाल में पाँच बेड की व्यवस्था दी गई है योग्य चिकित्सकों की देखरेख में ग्रामीणों की सेवा की शुरुआत है डा0 दिव्या श्रीवास्तव ने सेन्टर के माध्यम से बेहतर समाज सेवा करने की बात कही
इस अवसर पर सपा जिलाध्यक्ष छोटेलाल यादव, साकिर अली,बलराम यादव,रामफेर यादव ,शिवसागर दुबे,हनुमान पासी,विमलेश सरोज आदि सपा कार्य कर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्ट राष्ट्रीय हेड राजेश कुमार मौर्य अमेठी उत्तर प्रदेश
You must be logged in to post a comment.