नवम्बर महीने से कराया जाएगा टीकाकरण

उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्म भूमि)अमेठी-यूपी के सभी जिलों में कोरोना के संक्रमण की वजह से जिन बच्चो तथा गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण नही हुआ है,उन बच्चो एवं महिलाओं को चिन्हित कर नवंबर के महीने से एक विशेष टीकाकरण कराया जाएगा।इस अभियान के तहत लॉकडाउन के दौरान टीकाकरण से छुटे हुए ऐसे लगभग3.50 लाख बच्चो एवं 04 लाख महिलाए जिनके डिप्थीरिया तथा टिटनेस के टीके छूट गए है,उनका टीकाकरण किया जाएगा।

रिपोर्ट राष्ट्रीय हेड राजेश कुमार मौर्य अमेठी उत्तर प्रदेश