उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्म भूमि)शुकुल बाजार अमेठी: सिंचाई विभाग के जिला कार्यालय से डाक बंगला बाजार शुकुल के जीर्णोद्धार कराये जाने का प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है जिसकी मंजूरी आते ही जोर्णोद्धार का कार्य प्रारम्भ करा दिया जायेगा मंजूरी मिलने तक इस प्रक्रिया में और कुछ नही कहा जा सकता है यह जानकारी एसडीओ के के सिंह चौहान ने दूर भाष के माध्यम से दी। अंग्रेजी हुकूमत के समय 1940 ई0में सिंचाई व्यवस्था की देखरेख हेतु विभाग द्वारा निरीक्षण भवन (डाक बंगला)का निर्माण कराया गया था !जो राजनैतिक उतार चढाव के चलते. रख रखाव में शिथिलता आती गई और धीरे-धीरे यह निरीक्षण भवन क्षीणता की चपेट में आ गया भवन की छत में दरारें फट गई खिडकी और किंवाड दीमकों के आहार बन गये और जंगली जानवरों का आशियाना यह डाक बंगला बन गया जबकि इससे पूर्व यह डाक बंगला शीर्ष नेताओं की चहल पहल से गौरवान्वित हुआ करता था।एस डीओ केके सिंह चौहान ने बताया कि जीर्णोद्धार हेतु जिला कार्यालय से इस्टीमेट बना कर शासन की संस्तुतिहेतु भेजा जा चुका है कहा कि इससे पहले भी दो बार प्रस्ताव भेजा गया जो किन्ही कारणों के चलते नही हो सका फिर प्रस्ताव भेजा गया है शासन से मंजूरी मिलने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है मंजूरी मिलने के बाद कार्य शुरु कराया जायेगा अर्थात डाक बंगले को अपने जीर्णोद्धार के लिए अब शासन की मंजूरी का इन्तजार करना पड़ेगा।
रिपोर्ट राष्ट्रीय हेड राजेश कुमार मौर्य अमेठी उत्तर प्रदेश
You must be logged in to post a comment.