रायबरेली के लालगंज से बड़ी खबर

कुमार हर्बल सेंटर का भव्य उद्घाटन व्यापार मंडल अध्यक्ष व कंपनी के लीडर्स डॉ चंचल हुसैन द्वारा संम्पन

 

 

उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि) रायबरेली के-लालगंज तिकोना पार्क स्थिति कार्यालय में ब्राइट फ्यूचर लाइफ केअर के मार्ट का भव्य उद्घाटन हुआ।जिसमे व्यापार मंडल अध्यक्ष राहुल भदौरिया व कंपनी के यूनिवर्स क्राउन डॉ चंचल हुसैन द्वारा संयुक्त रूप से फीताकाट के उद्घाटन किया सर्वप्रथम विधिवत

पूजन अर्चन व हवन हुआ उसके उपरांत कंपनी के लीडर्स के द्वारा आये हुवे मुख्य अतिथियों का स्वागत सम्मान हुआ ग्राम प्रधान बेहटा भैरो सिंह,ग्राम प्रधान शाहपुर पुती दादा का राजकुमार गुप्ता जी द्वारा स्वागत व सम्मान हुआ डॉ चंचल हुसैन द्वारा लोगो को हेल्थ अवेरनेस के बारे मे बताया गया कैसे आज कल केमिकल युक्त भोजन से हमारे शरीर मे बीमारियों घिरती जा

रही है अपने खान पान को चेंज करके हम इन बीमारियों से बच सकते है।ब्राइट फ्यूचर के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ राधे श्याम शर्मा जी ने आज के समाज की गंभीर समस्या बेरोजगारी व बीमारी से मुक्त समाज निर्माण का विज़न लेके कंपनी ने लाखो परिवारों को सुरक्षित किया।इस मौके पे राहुल भदोरिया भैरव सिंह पुतीदादा,राजू तिवारी,रिजवी जी,सौरभ सिंह,नसीम जी,विजय तिवारी,डॉ कल्याण,सौरभ तिवारी,मानस मिश्र,विजय यादव,पिंकीं तिवारी,ज्योत्सना त्रिपाठी,नूतन सिंह,सावित्री गुप्ता मनोहर सिंह,अनुज कुमार,संदीप साहू आदि प्रमुख रूप से रहे।

 

 

रिपोर्ट जिला किस संवाददाता श्री चंद्र बाजपेई रायबरेली उत्तर प्रदेश

सच आप तक जुड़े रहिए राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अखबार टीवी चैनल के साथ हर पल हर कदम पर 

विज्ञापन और खबरों के लिए संपर्क सूत्र 80 52 9220 2699 1923 5535 👆🏻👆🏻👆🏻

Leave a Reply