उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्म भूमि) प्रतापगढ़ मैं महिला ने जिला कचेहरी के पेशकार अतुल पांडेय पर लगाए गंभीर आरोप बोली घर पर आकर किये बलात्कार जबकि आरोपी के भाई ने बताया कि आरोप बिल्कुल निराधार है आरोप लगाने वाली महिला पेशेवर एवं भ्रष्ट किस्म की महिला है फर्जी आरोप लगाकर वसूली करने का काम करती है पूर्व में भी इसने 400 से अधिक लोगों से संबंध बनाने की बात स्वीकार किया था वैस्या वृत्ति में इसके खिलाफ मुकदमा भी पंजीकृत हुआ है ! आरोपी ने शासन से अपने ऊपर लगाए गए आरोप की जांच किसी सक्षम अधिकारी से या सी•बी•सी•आ•ई•डी• से कराने की मांग की
रिपोर्ट राष्ट्रीय हेड राजेश कुमार मौर्य प्रतापगढ़ उत्तर
You must be logged in to post a comment.