लूट के मामले में एक महिला समेत तीन गिरफ्तार

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारा छिपाबड़ोद पुलिस ने महत्वपूर्ण कार्यवाही करते हुए गत दिनों हुई लूट के मामले में छिपाबड़ोद पुलिस ने एक महिला समेत तीन को किया गिरफ्तार थाना पुलिस ने लूट के मामले में बुधवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है पुलिस अधीक्षक डॉ रवि सभरवाल ने बताया कि गत 22 सितंबर को छबड़ा निवासी विजय कुमार जेठवानी छबड़ा से छिपाबड़ोद जा रहा था दौलतपुरा गांव के पास चार पांच अज्ञात जनों ने पीछा कर रोक लिया तथा मारपीट कर उसे ₹10000 व मोबाइल छीन लिए गठित टीम द्वारा की गई पूछताछ में आरोपी निवासी रामनिवास दौलतपुरा पुलिस थाना छीपाबड़ौद तथा झालरापाटन जिला झालावाड़ से उनके कब्जे से बरामद किया गया इसके अलावा आरोपियों से एक बाइक भी की गई छिपाबड़ोद पुलिस थाने की महत्वपूर्ण कार्यवाही को देखते हुए अपराधियों में हो रहा है। *इन्हें किया गिरफ्तार* पूरणमल पुत्र रामप्रताप बैरागी उम्र 30 साल निवासी अकावद खुर्द थाना सारोला हाल मुकाम माधोपुर पुलिस थाना पाटन जिला झालावाड़ तथा दूसरा दिनेश पुत्र रामकिशन जाति बैरागी उम्र 30 साल निवासी रामनिवास घटोत पुलिस थाना भवानी मंडी जिला झालावाड़ छिपाबड़ोद तहसील क्षेत्र के दौलतपुरा गांव निवासी राम कल्याणी बाय पत्नी दुर्गालाल जाति भील निवासी दौलतपुरा उम्र 44 साल पुलिस थाना छिपाबड़ोद को छिपाबड़ोद पुलिस थाने की गठित टीम ने गिरफ्तार किया छिपाबड़ोद पुलिस थाना अधिकारी रामस्वरूप मीणा द्वारा गठित की गई टीम में स्वयं थानाधिकारी रामस्वरूप मीणा हेड कांस्टेबल रामावतार संतोष कुमार एवं कांस्टेबल सौरभ सिंह सुभाष एवं आसुराम आदि मौजूद रहे।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारा छिपाबड़ोद