उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर
जौनपुर, उत्तर प्रदेश में जौनपुर के मल्हनी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव को सकुशल एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिये जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह तथा पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर ने शुक्रवार को सीआरपीएफ के जवानों के साथ विकासखंड बक्शा के शिवगुलाम गंज, शंभुगंज, नौपेड़वा बाजा0 में फ्लैग मार्च किया गया।फ्लैग मार्च के दौरान जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने मतदाताओं को निर्भीक होकर अपनी इच्छानुसार मतदान करने के लिये प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी किसी के पक्ष में मतदान करने के लिये दबाव बनाता है या पैसे का लालच देता है तो इसकी वीडियो बनाकर तत्काल सूचना दें। ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र पर सभी मतदाता मास्क लगाकर ही जाए तथा कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करें एवं सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखें।
उत्तर प्रदेश सम्पादक अभिषेक शुक्ला
You must be logged in to post a comment.