राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद छबड़ा:राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय छबड़ा में 16 अक्टूबर,2009 से लगातार कार्यरत रहकर अपनी सेवाओं से शिक्षा-विभाग में सरानीय सेवाएं देने वाले ओर आमजन को शिक्षा के पथ पर चलते रहने और आगे बढ़ते रहनें का संदेश देनें वाले प्रधानाचार्य शर्मा राजकीय सेवा के 35 वर्ष पूर्ण कर 31अक्टूबर,2020 आज शनिवार को सेवानिवृत हो जायेगे,विद्यालय परिवार और उनके इष्टमित्र ओर पारिवारिक आमजन देंगें उन्हें स्कूल से घर तक भावभिनी विदाई।विद्यालय के हिंदी के व्याख्याता बाबू लाल सुमन ने बताया कि प्रधानाचार्य ओम प्रकाश शर्मा ने अपनी सेवानिवृति से एक दिन पूर्व शुक्रवार को स्कूल परिसर में स्थित मधुबन उपवन की नींव ऱखने वाले भूगोल के पूर्व व्याख्याता एस.एल.नागर के साथ विद्यालय के उपवन का भ्रमण कर एक-एक पौधें का निरीक्षण किया 5 वर्ष पूर्व लगाये गये पौधे अब पेड़ बन उनमें मेहनत के फल लगने लगे है।छबड़ा कस्बे के विद्यालय में शर्मा 2009 से आये थे तब से 2020 आज तक कि विद्यालय से जुड़ी कुछ यादें भी की ताजा।स्थानीय विद्यालय छबड़ा से हरनावदाशाहजी गये भूगोल के पूर्व व्याख्याता नागर ने प्रधानाचार्य शर्मा के बारे में उनके विगत के कार्यकाल सहित संक्षेप में उनके जीवन परिचय की भी जानकारी देते हुए बताया की प्रधानाचार्य पद से सेवानिवृत होनें वाले ओम प्रकाश शर्मा का जन्म कड़ैयावन ग्राम पंचायत के कोटड़ी ग्राम के एक साधारण किसान से शिक्षक बनें ब्राह्मण परिवार में 15 अक्टूबर,1960 में हुआ था,इनकी शिक्षा दीक्षा स्थानीय विद्यालय से शुरू हुयीं ओर शर्मा बीएससी बीएड कर व.अ.के पद पर 1986 में बमोरी घाटा में नियुक्त हुए थे।शिक्षा सेवा का सफर आगे बढ़ा और 1994 में RPSC की परीक्षा पास कर शर्मा रेलावल ग्राम के माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक बनें यहां से 1995 में स्वयं के ग्राम कोटड़ी में इसी पद पर 2005 तक रहें कोटड़ी से 2005 में पदौन्नति पर छबड़ा ब्लॉक में 2007 तक बीईईओ रहे और पुनः पदौन्नति पर 2007 से 2009 तक मोठपुर में प्रधानाचार्य रहे और 2009 में स्थानांतरित होकर 16 अक्टूबर 2009 को स्थानीय विद्यालय में प्रधानाचार्य पद पर से सेवानिवृत तिथि 31 अक्टूबर,2020 तक रहकर आज शाला समय बाद सेवानिवृत हो गये।शनिवार को विद्यालय परिवार,ईष्टमित्र ओर पारिवारिक जन के सभी सदस्य शर्मा को शनिवार को आज देंगें भावभीनी विदाई।
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.