राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद हरनावदा शाहजी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर श्रीमान जिला कलेक्टर बारां की कोरोना के विरुद्ध जन जागरूकता अभियान,रैली में स्थानीय राष्ट्रीय सेवा योजना,राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हरनावदा शाहजी के कार्यक्रम अधिकारी शंकर लाल नागर ने रासेयो के स्वयंसेवक ओर रासेयो की स्वयंसेविका कक्षा 12 वीं की नजमा बी,पूजा भील,मनीषा चौरसिया,संजू भील,प्रियंका मेरोठा सहित रैली में रासेयो के बैनर के संग लिया भाग। प्रधानाचार्य सतीश कुमार गुप्ता के अनुसार श्रीमान मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद बारां एवं श्रीमान विकास अधिकारी छीपाबड़ौद ओर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी छीपाबड़ौद के आदेशानुसार मिली सूचनानुसार स्तानीय विद्यालय के सभी सदस्यों के साथ 30 अक्टूबर,2020 को ग्राम पंचायत हरनावदा शाहजी के मुख्यालय पर दोपहर 1.00 बजे माननीय श्रीमान जिला कलेक्टर महोदय श्री इंद्रसिंह जी राव बारां की अध्यक्षता में आयोजित कोरोना के विरुद्ध जन-जागरूकता अभियान(रैली) में लिया भाग।रैली के आयोजन ओर सहयोग में राष्ट्रीय सेवा योजना के बैनर के साथ 5 स्वयं सेविकाओं एवं विद्यालय के समस्त स्टॉफ के साथ आंगनबाड़ी सदस्यों ने भी भाग लेकर रैली में सहयोग किया गया।राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर भी कोरोना जागरूकता के लिए नो मास्क-नो एंट्री के पर्चे आमजन ओर दुकान दारों को बांटकर दुकान पर आने वाले ग्राहकों को कोरोना के प्रति सावधान करनें के लिए उन्हें मास्क लगानें,हाथ धोनें,6 फीट दूरी रखने के लिए प्रेरित किया गया।रैली में स्थानीय विद्यालय के व्याख्याता कमल किशोर माहेश्वरी मोहन लाल,रामेश्वर प्रसाद,शंकर लाल,रमेश चंद गौतम,प्रमोद कौसरवाल,नवल मीणा,अध्यापक जगदीश चोरिसिया भंवरलाल दीनदयाल कमलेश,शशिकला,कृष्णा शर्मा संतोष सामरिया,दीपक गुर्जर व्याख्याता आत्माराम लखन लाल माली सहित स्थानीय आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भी रैली में भाग लिया।जगदीश चोरिसिया के अनुसार रैली को जिला कलेक्टर इंद्र सिंह राव बारां ओर सरपंच पारेता साहब हरनावदा शाहजी ने हरीझंडी दिखा रवाना किया,रैली मुख्य सड़क से विवेकानंद स्टेच्यू होती हुयीं हरनावदा शाहजी कस्बे के गली बाजर से गुजरी रैली के दौरान श्रीमान जिला कलेक्टर महोदय इंदरसिंह राव,सरपंच साहब,विकास अधिकारी जी,मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रेमसिंह मीणा,प्रधानाचार्य सतीश कुमार गुप्ता, ब्लॉक तथा जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा आमजन ओर दुकानदारों को मास्क वितरित किये तथा कोरोना महामारी से बचनें के लिए सोसियल डिस्टेन्स रखनें,मास्क लगानें ओर नियमित हाथों को सेनिटाइज करनें या साबुन से धोते रहने की अपील की गयीं।रैली का समापन पंचायत मुख्यालय पर हुआ जहां जिला ब्लॉक से आये अधिकारी गणों ने सम्बोधित किया अंत में ग्राम पंचायत के सरपंच साहब पारेता जी ने कोरोना जागरूकता रैली को सफल बनाने के लिए सबका आभार जताया।
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.