नकली तमंचा दिखाकर लोगों के साथ लूट का प्रयास करने वाला अभियुक्त संतोष रैकवार गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट- पुलिस अधीक्षक चित्रकूट के निर्देशन में अपराध पर अकुंश लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अरुण कुमार पाठक प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली कर्वी के मार्गदर्शन में उ0नि0 राधाकृष्ण तिवारी तथा उ0नि0 आनन्द कुमार मिश्रा द्वारा रात्रि में गणेश बाग तिराहे के पास सोनेपुर से अभियुक्त संतोष रैकवार पुत्र रामबाबू रैकवार निवासी भैंरोपागा थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट को एक अदद नकली पिस्टल (हूबहू असली पिस्टल जैसे दिखने वाली) व 09 अदद छर्रे के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार शुदा अभियुक्त इस असलहा का प्रयोग कर लोगों को रात्रि में लूटने का प्रयास करता था। अभियुक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली कर्वी में मु0अ0सं0 573/2020 धारा 06/28 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।

*गिरफ्तारी करने वाली टीमः-*
1. उ0नि0 राधाकृष्ण तिवारी थाना कोतवाली कर्वी
2. उ0नि0 आनन्द कुमार मिश्रा

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट