उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-यातायात निदेशाल के आदेश के क्रम में यातायात माह नवम्बर के प्रारम्भ के अवसर पर आज दिनाँक 02.11.2020 को जिलाधिकारी चित्रकूट शेषमणि पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अंकित मित्तल तथा जिलाध्यक्ष भाजपा चन्द्रप्रकाश खरे द्वारा यातायात जागरुकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। यह जागरुकता रैली कर्वी शहर में 06 विद्यालय के छात्र-छात्राओं, एनसीसी कैडेट्स एवं गणमान्यों द्वारा पटेल तिराहे से ट्राफिक चौराहा, एलआईसी तिराहा होते हुये सीआईसी रोड से पटेल तिराहे तक निकाली गयी। रैली में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारीगणों, यातायात प्रभारी एवं रैली में उपस्थित समाजसेवियों तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य व शिक्षकों द्वारा लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया गया।
इस रैली में अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश स्वरुप पाण्डेय, उपजिलाधिकारी सदर रामप्रकाश, क्षेत्राधिकारी नगर रजनीश कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी राजापुर रामप्रकाश, क्षेत्राधिकारी मऊ सुबोध गौतम, एआरटीओ चित्रकूट सुरेशचन्द्र, पीटीओ विरेन्द्र राजभर ,तहसीलदार कर्वी, जिला विद्यालय निरीक्षक, प्रतिसार निरीक्षक सुमेर सिंह, व्यापार मण्डल अध्यक्ष ओमप्रकाश केसरवानी, व्यापार मण्डल उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल तथा व्यापार मण्डल के सदस्यगण, विद्यालयों के शिक्षकगण तथा सम्मानित पत्रकार बन्धु उपस्थित रहे।
इस रैली आयोजन यातायात प्रभारी घनश्याम पाण्डेय एवं उ0नि0 यातायात योगोश कुमार यादव द्वारा किया गया।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.