राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारा छिपाबड़ोद छीपाबड़ौद ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने किया किसान विरोधी अध्यादेश के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान की विशेष बैठक का आयोजन किया गया छीपाबड़ौद बुधवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने किया किसान विरोधी अध्यादेश के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान का विशेष बैठक का आयोजन ब्लॉक कांग्रेस मीडिया प्रभारी अनीस खान ने बताया कि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्रीमान गोविंद सिंह जी डोटासरा निर्देश पर मुख्य अतिथि बारां जिला प्रभारी पकंज जी मेहता अध्यक्षता पूर्व विधायक करण सिंह राठौड़,अध्यक्षता व परमानंद मीणा मेहमान अतिथि ओम प्रकाश मीणा पूर्व पार्षद कोटा शुभम जी शर्मा कोटा हस्ताक्षर अभियान के खिलाफ एक विशेष बैठक का आयोजन किया जिसमें मंच का संचालन सरपंच भवानी शंकर मालव छबड़ा ने किया और सरकार द्वारा पारित किसानों के हितों के विरुद्ध विधेयकों के विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में छीपाबडौद ब्लॉक के कांग्रेस जनो ने भी इस अभियान में सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपनी पूर्ण भगीदारी निभाते हुए केंद्र सरकार द्वारा पारित किसान विरोघी काले कानूनों को वापिस लिए जाने की माँग को लेकर हस्ताक्षर अभियान मैं सैकड़ों किसान भाइयों ने मंडी परिषद छिपाबडौद में एकत्रित होकर अपना हक दिलाने की लडाई लड़ने तथा हमारी राष्ट्रीय नेता श्रीमती सोनिया गांधी और युवा नेता श्रीमान राहुल जी गांधी के हाथ मजबूत करने में अहंम भूमिका अदा करेंगे वादा किया।
पूर्व प्रधान मान सिंह धनोरिया, गोविंद दरबार पूर्व चेयरमैन छबड़ा पूर्व ब्लाक अध्यक्ष बाबूलाल टाटू, रामकरण मालव जिला परिषद सदस्य, मंजू शर्मा, महफूज अली सय्यद, भंवर सिंह पवार, मूलचंद शर्मा, ब्रजराज मीणा ,भंवरलाल मेहता, लोकेंद्र सिंह सारथल, घासी लाल मीणा, रशीद भाई, प्रवीण शर्मा, ब्रजराज मीणा, रानू बना, शब्बीर मंसूरी, रामप्रसाद गुर्जर, अलम मंसूरी सौरभ जैन सिद्धिक नीमथूर अंकित त्यागी मुकेश डोडरिया, रंजीत मालोनी इकराम भाई, सतीश मालव, धनराज गुंदलाई, मांगीलाल गुर्जर, जाकिर हुसैन बीलेंडी, गिर्राज कॉलखर, कुलदीप जैन, महेंद्र नागर, सिद्धू बना, केदार नागर, तोलाराम मीणा, जितेंद्र नागर ,भजन लाल मीणा, रामबाबू भील, प्रधान सिंह, राकेश राई आदि सभी कांग्रेस पदाधिकारियों वह किसान भाइयों का ब्लॉक अध्यक्ष परमानंद मीणा ने सभी अभियान से जुड़ने व किसान विरोधी हस्ताक्षर की विशेष बैठक में उपस्थित होने पर धन्यवाद दिया।पूर्व विधायक करण सिंह राठौड़ ने बारा जिला प्रभारी पंकज जी मेहता ने बिल के बारे में सभी किसान भाइयों को बताया कि यह बिल किसानों को बर्बाद कर देगा जो कि कांग्रेस सरकार ने मंडी व्यवस्था चालू की थी जिसमें किसान अपना माल मंडी में लाकर दे सकता है मंडी में अगर उसको सही दाम नहीं लगा तो वह नो सेल करा कर वापस अपने घर ले जा सकता था इस व्यवस्था से बड़े-बड़े उद्योगपति आपका माल औने पौने दाम पर खरीदेंगे जिससे किसान बर्बाद हो जाएगा और यह किसान विरोधी कानून से किसान को बर्बाद हो जाएंगे।
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.