उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्म भूमि) प्रतापगढ़ बंशीलाल जायसवाल 61 वर्ष निवासी लालगंज अझारा, प्रतापगढ़ पैर में बीमारी के कारण चल नहीं पा रहे थे।जिसका इलाज कराने रविवार को प्रयागराज के एक नर्सिंग होम में भर्ती हुए थे।जांच में कोरोना पॉजिटिव आने पर दूसरे दिन सोमवार को कोविड अस्पताल स्वरूपरानी में भर्ती करा दिया गया।पैर में बीमारी के कारण लैट्रिन बाथरूम नहीं जा पा रहें हैं।जिस कारण से भोजन करना भी मुशीबत मोल लेना जैसा है।इस लिए भोजन नहीं कर रहे हैं। सीएमओ प्रयागराज तथा अधीक्षक कोविड अस्पताल से सहायता की मांग की गई।आज मंगलवार को शाम तक उन्हें कोई सहायता नहीं मिली 3 बजे उन्हें काढ़ा दिया गया।अब मरीज को डर सता रहा है कि इसी तरह इन अस्पतालों में भर्ती मरीजों की जान ले ली जाती हैं।बार बार इस अस्पताल से निकाल कर अपने घर में सेल्फ क्वारन्टीन कराने की जिद बंशीलाल कर रहे है।क्या कोविद 19 के नाम पर जनता को अस्पताल में इसी घुटन के लिए भर्ती किया जा रहा है कि मरीज घुट घुट कर प्राण त्याग दे।या मर्ज से निजात दिलाने के लिए भर्ती किया जाता है?मरीज की अक्षमता को क्यों नजरअंदाज किया जा रहा है।
मैंने कोविद अस्पताल के अधीक्षक श्रीवास्तव से आपके मरीज की सहायता के लिए कहा है।वैसे यह अस्पताल मेडिकल कालेज के अधीन है।अधीक्षक श्रीवास्तव से बात कर लीजिए। -सीएमओ प्रयागराज।)
क्या समस्या है।मरीज का विवरण दीजिये।-अधीक्षक कोविद अस्पताल श्रीवास्तव )सारा विवरण देने के बाद 2 घंटे बाद तक मरीज को कोई राहत नहीं मिली है।
रिपोर्ट राष्ट्रीय हेड राजेश कुमार मौर्य प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश
You must be logged in to post a comment.