देवली मे आयोजित होगा संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा

उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्म भूमि)सगरासुन्दरपुर, प्रतापगढ़ । क्षेत्र के देवली ग्रामसभा मे संगीतमयी श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ 19 नवम्बर से । कथा ब्यास स्वामी श्री वेकंटेशाचार्य महाराज प्रमोदवन श्री चित्रकूट धाम के मुखारबिंद से भक्तों को श्रवण करने को मिलेगा । आयोजक जय सिंह ( बी डी सी ) तथा उनकी पत्नी निर्मला सिंह ने बताया कि पूज्य महाराज जी द्वारा उनके कथाओं मे बताया जाता है कि प्रभू की असीम कृपा होती है तभी प्रभु कीर्तन करने व सुनने अर्थात श्रीमद्भागवत कथा श्रवण का सौभाग्य मिलता है । कथा के संयोजक सतीश सिंह ने उक्त कार्यक्रम के बारे मे जानकारी देते हुए बताया कि कथा के दौरान कथा श्रवण करने आने वाले भक्तों के लिए सुरक्षा के तौर पर शासनादेश एंव स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का ख्याल रखा जाएगा और पालन भी किया जाएगा व इसी को ध्यान मे रख ब्यवस्थाएं भी किया जा रहा है ।

रिपोर्ट राष्ट्रीय  हेड राजेश कुमार मौर्य प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश