महराजगंज(उ०प्र०)लेखपाल के मेहरबानी से खेत बिना कटे थमा दिया गया पराली जलाने का नोटिस

उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्म भूमि) महाराजगंजपरतावल क्षेत्र के ग्राम मुरकटिया टोला रामपुर में एक अजीबो गरीब वाकया देखने को मिला एक व्यक्ति को खेत में खड़ी फसल होने के बावजूद पराली जलाने का नोटिस मिल गया नोटिस पाकर किसान चिंतित और परेशान हो गया ये बात क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया मामला मुरकटिया टोला रामपुर का है जहां मजीबुल्लाह पुत्र गुलसफ़ा निवासी सियरहिभार को बीते 4 नवंबर को पराली जलाने का नोटिस मिला जिस में उनको 15 दिनों के अंदर 2500 रुपये अर्थदंड जमा करने को कहा गया जबकि उनका खेत अभी कटा ही नहीं है ऐसे में लेखपाल द्वारा बगैर जांच किए ही नोटिस थमा दिया गया इस मामले में लेखपाल उदयभान शर्मा ने बताया कि रामपुर में खेत की पराली जलाया गया था जिस खेत में पराली जली थी वह खेत और इनका खेत अगल-बगल होने की वजह से गलत नोटिस चला गया है नोटिस को वापस कराने की प्रक्रिया जारी है और नोटिस को वापस कर दिया जाएगा!

रिपोर्ट राष्ट्रीय हेड राजेश कुमार मौर्य जनपद महाराजगंज उत्तर प्रदेश