उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) अयोध्या
अयोध्या में दीपोत्सव को लेकर सीएम योगी की आज बैठक। शाम को 7:00 बजे सीएम योगी आदित्यनाथ बैठक कर अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। अयोध्या में 11, 12 और 13 नवम्बर को दीपोत्सव का आयोजन होगा। 11 नवम्बर को भगवान राम की जीवन पर आधारित झांकी, 12 नवम्बर को रामकथा और 13 नवम्बर को दीपोत्सव का मुख्य आयोजन होगा। इस बार फिर से दीये जलाने का विश्व रिकॉर्ड बनेगा जब सरयू के घाट पर 5 लाख 51 हज़ार दीये जलाए जाएंगे। पिछले साल साढ़े 4 लाख दीये जलाए गए थे।
अयोध्या:-
अयोध्या में होने वाले 14 कोसी पंचकोसी परिक्रमा और कार्तिक पूर्णिमा स्नान आयोजन को सशर्त अनुमति,सिर्फ अयोध्या के लोगों को मिलेगी पर्व में शामिल होने की अनुमति, बाहर के श्रद्धालुओं को आने से होगी रोक, गैर जनपद के लोग नहीं हो पाएंगे शामिल। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए होगा दीपोत्सव कार्यक्रम।परिक्रमा मेला और कार्तिक मेला, आस पड़ोस के जनपदों में ग्राम प्रधानों से सामंजस्य बैठाकर श्रद्धालुओं को अयोध्या ना आने के लिए किया जाएगा जागरूक, कमिश्नर एमपी अग्रवाल ने की मंडलीय बैठक। बैठक कर संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश, दीपोत्सव कार्यक्रम के मद्देनजर 11 नवंबर से अयोध्या में बाहरी वाहनों का आगमन होगा पूरी तरह से प्रतिबंधित। ज़रूरी लोगों को मिलेगा प्रवेश।निर्धारित गाइडलाइन का पालन करते हुए मेला संपन्न कराने के लिए करें तैयारी।
रिपोर्ट पवन कुमार चौरसिया ब्यूरो अयोध्या मंडल
You must be logged in to post a comment.