उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) अंबेडकर नगर
अम्बेडकरनगर :-जलालपुर, में शराब के नशे में शादी करने जाना एक दूल्हे को महंगा पड़ गया। आपको बता दें कि लड़की और उसके परिजनों ने दूल्हे को शराब के नशे में धुत्त देखकर शादी से साफ इंकार कर दिया । लेकिन इस इंकार के बाद भी रात भर चली पंचायत के बावजूद भी लड़की पक्ष के परिजन किसी भी कीमत पर शादी के लिए तैयार नही हुए। मजे की बात तो यह हुई की लड़की के दरवाजे पर आई बारात को लड़की वालों ने वापस जाने को साफ कह दिया।
जानकारी के मुताबिक बीते बृहस्पतिवार को मालीपुर थानाक्षेत्र के एक गांव जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के जमौली ग्राम पंचायत से बारात आई थी। जब परिजन जनवासे में परछन के लिए गए तो दूल्हे को शराब के नशे में टुन्न देखकर पैरों तले जमीन खिसक गई। दूल्हा शराब के नशे में टुन्न है खबर आग की तरह फैल गई। शराब पीने की बात पता चलते ही लड़की और उसकी माँ ने साफ तौर पर शादी से इंकार कर दिया और बारात बिना शादी के बैरंग वापस लौटना गई।
रिपोर्ट-विमलेश विश्वकर्मा
अम्बेडकर नगर
You must be logged in to post a comment.