उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्म भूमि)गोरखपुर के विकास को पंख लगाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां पर प्रदेश का दूसरा ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट बनाने का फैसला लिया है. पहला एयरपोर्ट जहां नोएडा में बन रहा है वहीं दूसरा एयरपोर्ट गोरखपुर में बनेगा. इस एयरपोर्ट के बनने के बाद गोरखपुर की तस्वीर ही बदल जाएगी और हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा. मुख्यमंत्री योगी के निर्देश के बाद जिला प्रशासन ने गोरखपुर दक्षिणी हिस्से धुरियापार में ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के लिए 1800 एकड़ जमीन को चिह्नित कर लिया है.
डीएम के विजयेंद्र पांडियन का कहना है कि जमीन की तलाश पूरी करने के बाद जमीन अधिग्रहण के लिए फाइल आगे बढ़ायी जा रही है. मुख्यमंत्री योगी के निर्देश के बाद जहां पर एयरपोर्ट के जमीन की तलाश की गयी वहां पर सीएम योगी एक नया गोरखपुर बसाने की तैयारी में हैं. धुरियापार चीनी मिल की जमीन पर 1200 करोड़ का ऐथनाल प्लॉट का शिलान्यास केंद्र सरकार कर चुकी है. साथ ही वहीं के 18 गांवों के 5 हजार 500 एकड़ जमीन अधिग्रहण के लिए गीडा ने नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है!
रिपोर्ट राष्ट्रीय हेड राजेश कुमार मौर्य गोरखपुर उत्तर प्रदेश
You must be logged in to post a comment.