* साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में चौकी प्रभारी और हम राही अनियंत्रित होकर हुए घायल

* उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्म भूमि) ऊंचाहारअपराधी की तलाश करके बाइक से वापस लौट रहे जीआरपी चौकी प्रभारी व हमराही सिपाही क्षेत्र के मनिपुर के समीप अनियंत्रित साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में गिरकर हुए घायल एक साथी सिपाही की मदद से निजी अस्पताल में कराया गया इलाज। इलाज के बाद दोनो पुलिस कर्मियों की हालत समान्य*

रिपोर्ट जिला क्राइम संवाददाता सत्येंद्र बहादुर सिंह ऊंचाहार रायबरेली