उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्म भूमि) रायबरेली सलोन आज से लगभग 2 वर्ष पूर्व प्राथमिक विद्यालय परिसर मटका कि बाउन्ड्रीवाल ग्राम प्रधान मटका करवा रहे थे उसी बीच गांव के ही राजपाल द्वारा भी प्राथमिक विद्यालय परिसर में ही अवैध निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया जिसकी
सूचना मटका ग्राम सभा के ही निवासी रामनरेश पुत्र बच्चू ने तत्कालीन जिलाधिकारी से किया था जिनके निर्देश पर सलोन तहसील प्रशासन ने प्राथमिक विद्यालय मटका परिसर में हो रहे अवैध निर्माण को तत्काल रुकवा दिया था तथा उसी के कुछ दिनों के बाद ग्राम प्रघान मटका ने भी बजट के अभाव में विद्यालय परिसर में बाउंड्रीवाल के कार्य को बंद कर दिया किंतु सलोन तहसील प्रशासन द्वारा आज तक विद्यालय परिसर में हुए अवैध निर्माण को हटवाने के संबंध में किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की जिससे आज तक वह निर्माण जस का तस बना हुआ है वही इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी सलोन द्वारा भी प्राथमिक विद्यालय मटका के प्रधानाचार्य विवेक शुक्ला से स्पष्टीकरण भी मांगा था किंतु ना ही शिक्षा विभाग द्वारा
आज तक इस अवैध निर्माण को हटवाने की मांग की गई और ना ही तहसील प्रशासन के किसी अधिकारियों को विद्यालय परिसर कि भूमि में हुए अवैध निर्माण को हटवाने का ख्याल आया ग्राम प्रधान मटका द्वारा 2 वर्ष बाद वर्तमान में पुनः विद्यालय परिसर कि भूमि कि बाउंड्रीवॉल तो करवाई जा रही है किंतु विद्यालय परिसर में हुए अवैध निर्माण को छोड़कर बाउंड्री वाल के निर्माण का कार्य करवाने का प्रयत्न कर रहे हैं जिससे रोड के किनारे की विद्यालय परिसर की लाखों कि कीमत रखने वाली भूमि पर व्यक्तिगत अवैध कब्जा पूर्ण रूप से बरकरार रहेगा यहां यह बताना आवश्यक है कि जब से मटका गांव का चार्ज क्षेत्रीय हल्का लेखपाल राघवेंद्र ने लिया तब से आए दिन ग्रामसभा मटका में ही जगह-जगह अवैध निर्माण होने लगे जिसको देख कर के भी लेखपाल राघवेंद्र मौन है जिससे स्पष्ट है की ग्रामसभा मटका में हो रहे समस्त अवैध निर्माण में इनकी भी अहम भूमिका है
रिपोर्ट जिला कार्यालय प्रभारी सर्वेश कुमार मौर्य तहसील सलोन रागनी
You must be logged in to post a comment.