मिशन शक्ति अभियान के तहत चित्रकूट पुलिस द्वारा पति-पत्नी के आपसी विवाद को समाप्त कराकर 03 दम्पत्ति जोड़ो को मिलाया

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। उ0प्र0 शासन द्वारा नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, महिला कल्याण एवं बाल विकास के लिए चलाये जा रहे मिशन शक्ति महाअभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 08.11.2020 को पुलिस अधीक्षक चित्रकूट के निर्देशन में प्रकाश स्वरूप पाण्डेय अपर पुलिस अधीक्षक/नोडल अधिकारी पुलिस मिशन शक्ति के निकट पर्यवेक्षण में परिवारिक रिश्तों को बचाने हेतु किये जा रहे प्रयासों के क्रम में पुलिस कार्यालय में स्थापित परिवार परामर्श केन्द्र द्वारा एक बार फिर पति-पत्नि के झगड़े को समाप्त कराकर आपस में सुलह कराते हुये 03 परिवारों को टूटने से बचाया ।

उल्लेखनीय है कि अंजना देवी पत्नी अजय केवट निवासी रानीपुर भट्ट थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट द्वारा पुलिस अधीक्षक के समक्ष प्रार्थना पत्र दिया गया कि उनके पति अजय केवट पुत्र रामखिलावन व ससुरालीजनों द्वारा अतिरिक्त दहेज की मांग एवं उसके साथ मारपीट कर प्रताडित करते है । इसी तरह गयाश्री पत्नी सुरेश निवासी पुरानी बाजार थाना कोतवाली कर्वी द्वारा अपने पति सुरेश द्वारा लड़ाई-झगड़ा कर मारपीट करने एवं खर्चा न देने सम्बन्धी प्रा0 पत्र पुलिस अधीक्षक के समक्ष दिया । इसी क्रम में विजय कुमार पुत्र स्व0 जगमोहन धुरिया निवासी कोलगदहिया थाना कोतवाली कर्वी द्वारा अपनी पत्नी द्वारा उत्पीड़न करने एवं फर्जी मुकदमें में फसाने एवं ससुराल न आने के सम्बन्ध में प्रा0 पत्र दिया । पुलिस अधीक्षक द्वारा उपरोक्त प्रार्थना पत्रों के निस्तारण हेतु पुलिस कार्यालय स्थित परिवार परामर्श केन्द्र निर्देशित किया गया । परिवार परामर्श केन्द्र में नियुक्त मुख्य आरक्षी अरुण कुमार द्वारा उपरोक्त तीनों प्रकरणों के दोनों पक्षों को कार्यालय बुलाया गया । दोनों पक्षों की समस्याओं को सुनकर सभी को समझाया गया । दोनों पक्षों द्वारा भविष्य में विवाद न करने एवं प्रताड़ित न करने की बात कही । इस पर तीनों परिवारों के दोनों पक्षों ने आपस में सुलह की गयी । सुलह होने पर पति-पत्नी को आपस में सामन्जस्य बिठाकर तथा पति-पत्नी के कर्तव्यों को सही प्रकार से निर्वहन करने हेतु सलाह दी गयी ।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट