उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। यातायात माह नवम्बर के परिपेक्ष्य में दिनाँक 07.11.2020 को रात्रि में पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अंकित मित्तल द्वारा कर्वी शहर के बस स्टैण्ड पर यातायात पुलिस द्वारा सघन रुप से वाहन चैकिंग करवायी गयी। वाहन चैकिंग में पुलिस अधीक्षक द्वारा तीन सवारी, बिना मास्क, बिना हेलमेट. ओवर स्पीड एवं बिना सीटबेल्ट की चैकिंग करवा कर उपरोक्त नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों का चालान कराया गया। इस दौरान आने जाने वाले लोगों को हेलमेट अवश्य पहने, सीट बेल्ट अवश्य लगाये, ओवर स्पीड से न चलें, मास्क लगा कर रखने हेतु जागरुक किया गया । जनपद के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देश दिए कि अपने अधीनस्थ नियुक्त अधि0/कर्मचारीगणों को हेलमेट लगाकर गाड़ी चलाने हेतु जागरूक करें।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर रजनीश कुमार यादव, यातायात प्रभारी घनश्याम पाण्डेय, पीआरओ पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र त्रिपाठी, यातायात उ0नि0 योगेश कुमार यादव तथा अन्य अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.