पत्रकारों की समस्याएं गंभीर, आखिरी सांस तक लड़ेगा संगठन भारतीय पत्रकार महासंघ ने किया एलान

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) प्रयागराज_सोरांव भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ तहसील इकाई सोराम की बैठक में पत्रकार, पत्रकारिता और संगठन का मुद्दा छाया रहा. कहा गया कि देश के प्रमुख पत्रकार संगठन बनने की ओर तेजी से अग्रसर भारतीय पत्रकार महासंघ पत्रकारिता के प्रति जवाबदेही, पत्रकारों के विभिन्न समस्याओं को लेकर ईमानदारी से संघर्ष करने को प्रतिबद्ध है. पिछले कई साल से संगठन ने यह करके दिखाया भी है. बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के प्रांतीय महासचिव शिवा शंकर पांडेय ने कहा कि अनुशासन और मेहनत के बल पर संगठन की विशिष्ट पहचान बनी है. तहसील स्तर पर प्रेस स्थाई समितियों को पुनर्जीवित किया जाए, साथ ही ग्रामीण पत्रकारों को शासन स्तर से हर हाल में मान्यता दी जाए. श्री पांडेय ने साफ शब्दों में कहा कि संगठन के नाम पर धंधा चलाने वालों ने इमेज खराब की है. तहसील अध्यक्ष राकेश शुक्ला ने कहा कि साफ सुथरी छवि वालों को ही संगठन में शामिल किया जायेगा. इस मौके पर वार्षिक डायरी और साहित्यंजलि प्रभा का वितरण किया गया. वर्ष 2021 की सदस्यता फार्म भरे गए. बैठक में कोषाध्यक्ष मोहम्मद रिजवान सैफ खान, कार्यालय प्रभारी अतुल द्विवेदी, वरिष्ठ उपाध्यछ मंगलेश्वर पांडेय, राकेश यादव, जय कुमार, अंशु सिंह, मोहम्मद सैफ, मुश्ताक अहमद, राम सुरेश निर्मल, डॉ रामेश्वर पटेल, ऋतुराज पांडेय, दारा सिंह, प्रदीप यादव आदि शामिल रहे._

रिपोर्ट:- शिव बहादुर यादव प्रयागराज