: प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों पर हुआ जानलेवा हमला

उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्म भूमि) प्रतापगढ़ केशिक्षक पर जान लेवा हमला ! छुट्टी के दिनों में ऑफिस में बैठकर काम करते समय जफरापुर प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों पर जानलेवा हमला हुआ जिसमें हेड मास्टर रामेंद्र श्रीवास्तव को गंभीर चोटें आई ! शिक्षक ने अरफाज सुत सोहराब निवासी जफरापुर के खिलाफ थाने में तहरीर दिया !देखना है शिक्षक पर हुए हमले में कंधई पुलिस कोई कठोर कार्यवाही करेगी या फिर खाना पूर्ति !

रिपोर्ट राष्ट्रीय हेड राजेश कुमार मोर प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश