यातायात प्रभारी ने रिक्शा चालकों को ई रिक्शा मैं त्रुटिपूर्ण नंबर प्लेट को बदलकर सही नंबर प्लेट लगाने के लिए दिया निर्देश

 

❗ उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्म भूमि) उन्नाव के यातायात माह के 16वें दिन पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी जी

के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी यातायात गौरव कुमार त्रिपाठी जी के कुशल पर्यवेक्षण में यातायात प्रभारी प्रदीप कुमार द्वारा शहर क्षेत्र में चलने वाले ई-रिक्शा चालकों को ई रिक्शा में त्रुटिपूर्ण नंबर प्लेट को बदल कर सही नंबर प्लेट लगाने के लिए हिदायत की गई एवं शहर क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाकर वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कुल *114* वाहनों का ई चालान किया जिसमें 3 सवारी , बिना हेलमेट व सीटबेल्ट के चालान है व *7300* रु0 शमन शुल्क एवं कोविड 19 नियमावली में बिना मास्क के *5* चालान व *2000* रु0 शमन शुल्क वसूल किया गया । ‼️


👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
रिपोर्ट राष्ट्रीय हेड राजेश कुमार मौर्य उन्नाव उत्तर प्रदेश