*बोलेरो को बचाने के चक्कर में पलटा ट्रेलर,बाल-बाल बचा चालक—-*

* उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्म भूमि)प्रतापगढ़/राजगढ़–*         

नगर कोतवाली क्षेत्र के भुपियामऊ चौकी अंतर्गत डगैंता गांव यू टर्न के समीप सोमवार की देर शाम एक ट्रेलर बोलेरो को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रेलर में प्लाई पत्ता लदा हुआ था।स्थानीय लोगों के मुताबिक प्रयागराज अयोध्या राजमार्ग डगैंता यू टर्न के पास ट्रेलर पहुंचा ही था!उसी दौरान सामने चल रही बोलेरो एकाएक ब्रेक ले लिया।जिससे अनियंत्रित होकर ट्रेलर पलट गया।घटना में चालक साजिद बाल-बाल बच गया।उधर घटना के बाद आसपास के लोगों की मौके पर भीड़ जुट गई।सूचना पर पहुंचे भुपियामऊ चौकी इंचार्ज घनश्याम सिंह अपने हमराही सोनू के साथ।हाईवे पर बिखरे पड़े प्लाई पत्ता को हटवाकर आवागमन चालू किए।।

👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇

*– रिपोर्ट राष्ट्रीय हेड राजेश कुमार मौर्य प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश