सफीपुर को बनाया भगवामय जी हाँ जहाँ सफीपुर से राज्य मंत्री मोहसिन रजा आते है वही सफीपुर चेयरमैन भी पीछे नही है आज उन्होंने अपने मंत्री सुनील बंसल के आगमन पर सफीपुर को रंग डाला भगवा कलर मे सफीपुर के चेयरमैन के अथक प्रयास से और राज्य मंत्री के सहयोग से भगवती चरण वर्मा पार्क का होगा भव्य उद्धघाटन जिसमे उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री होंगे शामिल नसीम अहमद ने नगर को बनाया भाजपामय सभी को ज्ञात होना चाहिये जहाँ सफीपुर से राज्य मंत्री आते है तो विधायक बम्बा लाल दिवाकर भी इसी छेत्र से जाने जाते है उसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए नगर पंचायत चेयरमैन नसीम अहमद जिन्होंने अपनी जनता का विस्वास और विकास में ही विस्वास रखते है चेयरमैन नसीम के अथक प्रयास से सफीपुर हुआ विकास सील जहाँ पर कई योजनाओं का होगा आज उद्घाटननसीम अहमद के प्रयास से सफीपुर विकास की ओर सफीपुर हुआ भगवामय
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
रिपोर्ट राष्ट्रीय हेड राजेश कुमार मौर्य उन्नाव उत्तर प्रदेश
You must be logged in to post a comment.