*ग्राम प्रधान व अधिकारियों के भ्रष्टाचार से दिलावल पुर के ग्रामीण पीड़ित कार्यवाही की किया मांग*

उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्म भूमि) कानपुर मेंयोगी सरकार के भ्रष्टाचार मुक्त शासन के दावे को कोई और नही बल्की ग्राम प्रधान व उनके ही अधिकारी आपस में सांठ गांठ कर सरकार को जमकर पलीता लगा रहे हैं ग्राम प्रधान व अधिकारियों के भ्रष्टाचार से ग्रामीण किस कदर पीड़ित हैं मौके की हकीकत डीह ब्लाक के दिलावरपुर के ग्रामीण बयां कर रहे हैं गांव के ग्रामीणों ने अभिलेखीय साक्ष्य दिखाते हुए बताया कि ग्राम प्रधान ने खंडन्जे के नाम पर रुपए तो निकाल लिये किन्तु आज तक वह रास्ता कच्चा है यहां तक कि खडन्जा लगवाने के उद्देश्य से ईंट तो मौके पर मंगवाया किन्तु उसको उठवाकर दूसरी जगह उपयोग में ले लिये गांव में नाली के नाम पर रुपए तो निकाल लिये किन्तु नाली अब तक नही बनी व मुख्य मार्ग से प्राथमिक विद्यालय तक आने का रास्ता अब भी कच्चा है और रुपए निकाल लिए गए प्राथमिक विद्यालय के दरवाजे टूटे हुए थे व‌ विद्यालय परिसर के चारों तरफ गन्दगी फैली थी ग्रामीणों ने बताया कि लगभग एक वर्षो से न ही इस‌ विद्यालय में शिक्षक आये और न ही बच्चे इसी प्रकार एक एक कर ग्राम प्रधान पर कई भ्रष्टाचार के गम्भीर आरोप लगाये वहीं जब इस बारे में ग्राम प्रधान नरेंद्र से जानकारी ली गई तो उन्होंने सारे आरोपो को निराधार बताया तथा कहा कि प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक तथा बच्चों को दिलावरपुर के स्कूल से सम्बध्द कर दिया गया है जबकी ग्रामीणों के पास ग्राम प्रधान के भ्रष्टाचार के अभिलेखीय साक्ष्य मौजूद है वहीं जब इस बावत जिला पंचायत राज अधिकारी रायबरेली से बयान हेतु कहा गया तो उन्होंने कैमरे के सामने बोलने से इंकार कर दिया जिससे यह प्रतीत होता जिला पंचायत राज अधिकारी भी घपले में सम्मिलित दोषियों से सांठगांठ कर मामले को दबाना चाहतें हैं

👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇

रिपोर्ट राष्ट्रीय हेड राजेश कुमार मौर्य कानपुर उत्तर प्रदेश