नीति आयोग के महत्वाकांक्षी योजनाओं एवं विकास कार्य की प्रगति समीक्षा बैठक

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय की अध्यक्षता में नीति आयोग के महत्वाकांक्षी योजनाओं एवं विकास कार्य की प्रगति समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।

जिलाधिकारी ने समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि लक्ष्य के सापेक्ष विभिन्न बिंदुओं पर जो प्रगति कम हुई है उसे बढ़ाएं किसी भी बिंदु पर कमी नहीं होना चाहिए तथा डेल्टा रैंकिंग में विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि विद्यालयों के ऑपरेशन कायाकल्प के कार्यों को बढ़ाया जाए सभी विद्यालयों में 14 पैरामीटर्स के कार्य पूर्ण कराएं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि हेल्थ एवं न्यूट्रिशन में जहां कमी हुई हैं उन बिंदुओं पर फोकस किया जाए। जिला कृषि अधिकारी से कहा कि सभी विभागों के कार्यों की सूचना समय से फीडिंग कराएं ताकि जनपद की रैंकिंग में कमी न रहे। उन्होंने डीसी मनरेगा को निर्देश दिए कि अबिरल जल अभियान के अन्तर्गत मनरेगा कन्वर्जेंस के कार्यों को बढ़ाएं और अधिक से अधिक श्रमिकों को रोजगार दिया जाए मेरी छत मेरा पानी के कार्यों को भी बढ़ावा दिया जाए जिसमें सभी शासकीय भवनों पर कराया जाए। अग्रणी जिला प्रबंधक आर के सोनी को निर्देश दिए कि मुद्रा लोन, जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, जनधन योजना पर प्रगति बढ़ाई जाए। जिला कार्यक्रम अधिकारी से कहा कि जिन आंगनबाड़ी केंद्रों का कायाकल्प किया गया है उसमें अच्छी तरह से बाला पेंटिंग कराई जाए।जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि जिन विभागों को नीति आयोग से कार्यों के लिए धनराशि दी गई है उन कार्यों को करा कर उपभोग प्रमाण पत्र उपलब्ध कराएं।उन्होंने कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, उद्यान, आजीविका मिशन, पंचायती राज, बाल विकास, बैंक, आईटीआई, प्रधानमंत्री ग्रामीण व शहरी आवास, दूरभाष, विद्यालयों के ऑपरेशन कायाकल्प, मनरेगा के कार्यों, वित्तीय समावेशन आदि विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा की।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार, उप निदेशक कृषि टीपी शाही, परियोजना निदेशक अनय कुमार मिश्रा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओंमकार राणा, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार, जिला कृषि अधिकारी बसंत कुमार दुबे सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट