उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। चौकी शिवरामपुर जनपद चित्रकूट में नियुक्त आरक्षी शिवनरेश द्विवेदी द्वारा सड़क पर मिले पर्स (जिसमें 4500/- रूपये, आधार कार्ड, पैन कार्ड एवं अन्य कागजात) को पर्स मालिक राकेश पुत्र विनय निवासी पहरा जनपद चित्रकूट को लौटाया ।
उल्लेखनीय हैं कि दिनाँक-08.12.2020 को आरक्षी शिवनरेश द्विवेदी चौकी शिवरामपुर रेलवे स्टेशन रोड भ्रमणशील थे कि फूलचन्द्र जायसवाल की दुकान के सामने पॉलीथीन में लिपटा हुआ पर्स सड़क पर पड़ा हुआ मिला । जिसको खोलकर देखा तो उसमें राकेश पुत्र विनय निवासी पहरा का आधार कार्ड, पैन कार्ड व अन्य कागजात एवं 4500/- रूपये नगद डले हुए थे । आरक्षी शिवनरेश द्विवेदी द्वारा रंजीत सिंह निवासी पहरा के माध्यम से राकेश का मोबाइल प्राप्त कर उसको बुलाकर पर्स में पड़े 4500/- रूपये व अन्य कागजात सकुशल लौटाए । राकेश द्वारा बताया गया कि वह कॉपरेटिव बैंक काम से आया हुआ था, रास्ते में कही पर उसका पर्स गिर गया था । अपना पर्स पाकर राकेश अत्यन्त प्रसन्न हुआ एवं पुलिस की भूरि-भूरि प्रसंशा की ।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.