पीआरडी जवान राम सुरेश कोरी ने मंडी सचिव के खिलाफ की उच्चाधिकारियों से मांगा न्याय

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) अंबेडकर नगर

अंबेडकर नगर पीआरडी जवान ने सब्जी मंडी सचिव कुलभूषण बर्मा पर मारने और गाली गलौज करने का आरोप लगाते हुए आनलाइन एफ आई आर कर कार्रवाई की मांग की है। यह घटना 10 दिसंबर 2020 कि सुबह 2:45 की है जब पी आर डी जवान राम सुरेश कोरी शौच के लिए शौचालय गया हुआ था। उसी दौरान सब्जी मंडी के बाबू तुलसीराम द्वारा आवाज लगाई गई तब पीआरडी जवान वहां से बड़े बाबू को गेट की चाभी दी और कहा की साहब आप चलिए मैं तुरंत हाथ धुल कर आ रहा हूं। तत्पश्चात वह दौड़ कर गेट के ताले को खोला उसके बाद मंडी सचिव कुलभूषण बर्मा अंदर प्रवेश किए और जातिसूचक गाली तथा खींचकर थप्पड़ मारा गया यह राम सुरेश कोरी ने बताया। घटना के दौरान तुलसीराम बाबू भी उपस्थित थे तुलसीराम बाबू से सचिव द्वारा कहा गया की जाओ डंडा लेकर आओ आज इसको मैं बताता हूं। जबकि रामसुरेश कोरी ने बताया की मंडी के गेट के खुलने का समय सुबह 4:00 बजे है । रामसुरेश कोरी ने इस घटना से दुखी होकर ऑनलाइन एफ आई आर दर्ज करा कर उचित व दंडात्मक कार्यवाही की मांग की।

रिपोर्ट -विमलेश विश्वकर्मा अंबेडकर नगर।