उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्म भूमि)रायबरेली जिले में स्थित डीह ब्लाक में भ्रष्टाचार चरम पर है डीह ब्लाक के रोखा प्रधान के भ्रष्टाचार में 73 हजार रुपए कि चोरी पकड़ में आने पर उनके सारे अधिकार सीज कर कमेटी गठित कर दी गई उसी तर्ज पर दिलावरपुर के ग्राम प्रधान भी चल रहे हैं ग्रामीणों कि माने तो दिलावरपुर के ग्राम प्रधान ने भी
विकास कार्यों में का लाखों का घपला किया है किन्तु शायद प्रधान के रसूख के आगे अधिकारी नतमस्तक हैं भ्रष्टाचार कि जांच हेतु ग्रामीण लगातार अभिलेखीय साक्ष्य दिखाते हुए कार्यवाही की मांग कर रहे हैं किन्तु जिले के जिम्मेदार अधिकारी इस मामले में पूरी तरह से मौन दिख रहे हैं ताजा मामला रायबरेली जिले में स्थित डीह ब्लाक के दिलावरपुर का है जहां बीते माह ग्रामीणों कि शिकायत पर डीपीआरओ रायबरेली ने जांचोंपरान्त पंचायत भवन के कार्यों में मिले अनियमितता देखते हुए तत्काल प्रभाव से ग्राम विकास अधिकारी सुशील कुमार को निलंबित कर दिया था किंतु घपले के मुख्य दोषी ग्राम प्रधान पर आज तक कोई कार्यवाही न होने से खिन्न हो कई संख्या मे ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंच जिलाधिकारी रायबरेली को शपथ पत्र दे मामले में जिला स्तरीय टीम से विकास कार्यों में हुए घपले कि जांच कर ग्राम प्रधान के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की गांव के ग्रामीणों ने अभिलेखीय साक्ष्य दिखाते हुए बताया कि ग्राम प्रधान ने खंडन्जे के नाम पर रुपए तो निकाल लिये किन्तु आज तक वह रास्ता कच्चा है कूप मरम्मत के नाम पर रुपए तो निकाल लिये किन्तु ग्राम सभा में एक भी कूप का मरम्मत नही करवाया गया इसी तरह एक एक कर कई कार्यो में हुए घपले की जांच कि मांग किया जब इस बावत जिला पंचायत राज अधिकारी रायबरेली से जानकारी ली गई तो उन्होंने इस मामले में कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया जिससे यह प्रतीत होता जिला पंचायत राज अधिकारी भी घपले में सम्मिलित दोषियों से सांठगांठ कर मामले को दबाना चाहतें हैं
रिपोर्ट नेशनल हेड राजेश कुमार मौर्य के साथ सदर तहसील संवाददाता विनय प्रताप सिंह की रिपोर्ट रायबरेली उत्तर प्रदेश
You must be logged in to post a comment.